Advertisement

स्कॉटलैंड-आयरलैंड की महिला टीमों की वनडे और टी-20 सीरीज कोरोनावायरस के चलते रद्द

स्कॉटलैंड और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अगले सप्ताह स्पेन में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गई है। दोनों टीमों को ला मेंगा रिसॉर्ट में दो वनडे और तीन टी-20 मैचों

Advertisement
 Scotland-Ireland women's series in Spain called off due to Covid-19
Scotland-Ireland women's series in Spain called off due to Covid-19 (Image Credit: IANS)
IANS News
By IANS News
Nov 18, 2020 • 02:04 PM

स्कॉटलैंड और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच अगले सप्ताह स्पेन में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज कोविड-19 के कारण रद्द कर दी गई है। दोनों टीमों को ला मेंगा रिसॉर्ट में दो वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी थी।

IANS News
By IANS News
November 18, 2020 • 02:04 PM

क्रिकेट आयरलैंड ने एक बयान में कहा, "क्रिकेट आयरलैंड, क्रिकेट स्कॉटलैंड, मैच स्थल, दोनों देशों के खेल संघों ने कोविड-19 के जोखिम को कम करने की कोशिश की। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने सलाह दी कि सीरीज से नाम वापस लेने का फैसला स्कॉटलैंड में लगातार बढ़ रहे वायरस और मौजूदा स्थिति में खिलाड़ियों को लेकर अंतिम 24 घंटे में मिली संशोधित जानकारी के कारण लिया गया है।"

Trending

क्रिकेट स्कॉटलैंड के सीईओ गस मैक्के ने कहा, "मौजूदा वातावरण में सीरीज का आयोजन करना चुनौती है। हमारी प्राथमिकता हमेशा से खिलाड़ियों की सुरक्षा रही है। एक राष्ट्रीय संस्था होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम बदली हुई स्थितियों को लेकर प्रतिक्रियाएं दें।"

क्रिकेट आयरलैंड के परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचार्ड होल्डसवर्थ ने कहा है कि वह टीम के लिए निराश हैं क्योंकि वो कड़ी मेहनत कर रही थी।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement