ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को जीत के लिए 444 रनो का लक्ष्य मिला और जब आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की दरकार थी और 7 विकेट बचे थे तो हर किसी ने सोचा कि आखिरी दिन उन्हें विराट कोहली और बाकी बल्लेबाजों से चमत्कार देखने को मिलेगा लेकिन पांचवें दिन जब खेल शुरू हुआ तो स्कॉट बोलैंड ने तो 3 गेंदों में ही मैच बदल दिया।
जी हां, स्कॉट बोलैंड ने एक ही ओवर में विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को आउट करके भारतीय फैंस की उम्मीदों को बड़ा झटका दे दिया। सबसे पहले 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोलैंड ने विराट कोहली को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया और उसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी बिना खाता खोले आउट कर दिया।
विराट कोहली ओवरनाइट स्कोर में सिर्फ 5 रन जोड़ सके और 49 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जडेजा 2 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। शायद यही वो तीन गेंदें थी जहां भारत के हाथ से मैच निकल गया। हालांकि, ताजा समाचार लिखे जाने तक अजिंक्य रहाणे नाबाद हैं और अब भारत के लिए इस मैच को ड्रॉ कराने की उम्मीदें उन्हीं पर होंगी।
#WTCFinals #AUSvind #Australia #TheOval #ViratKohli #RavindraJadeja pic.twitter.com/vdmTItpI1P
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 11, 2023