Scott Styris Names His All Time Test XI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने अपनी ड्रीम टेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। क्रिकेट डॉटकॉम से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में उन्होंने वो खिलाड़ी चुने हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं। हालांकि इसमें टेस्ट क्रिकेट के दो सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल नहीं हैं। उनकी इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
स्टायरिस ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन औऱ भारत के वीरेंद्र सहवाग को रखा है। इसके अलावा नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर का नाम है।
इसके बाद पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। छठे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस का चुनाव किया है। जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान गेंद औऱ बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर नंबर 7 पर एडम गिलक्रिस्ट को चुना है, जो शानदार विकेटकीपिंग के अलावा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे।