सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार (2 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2020 के 14वें मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड और चेन्नई के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टाइरिस चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन चुनी है। पिछले मैचों के मुकाबले स्टाइरिस ने इस प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं।
स्टाइरिस ने शेन वॉटसन और मुरली विजय को हटाकर फाफ डु प्लेसिस औऱ ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग के लिए चुना है। नंबर 3 पर अंबाती रायडू को चुना है जो फिट होकर इस मैच में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
केदार जाधव औऱ रविंद्र जडेजा को चौथे और पांचवें नंबर पर, कप्तान एमएस धोनी को नंबर 6 पर रखा है। स्टाइरिस ने इंग्लैंड के सैम कुरेन को बतौर ऑलराउंडर चुना है। उन्होंने अपनी टीम में स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम में शामिल किया है। पीयूष चावला या शार्दुल ठाकुर में से वह किसी एक खिलाड़ी को चुनना चाहेंगे। उन्होंने अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर को भी चुना है, जो अब तक इस सीजन में नहीं खेले हैं।