Image for वहाब ने आस्ट्रेलिया को चेताया ()
ब्रिस्बेन, 13 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सावधान रहने को कहा है। पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच गुरुवार से शुरु हो रहा है।
कमाल की खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, देखर दंग रह जाएगें
वहाब का आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहा। पिछले साल विश्व कप के दौरान एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शेन वाटसन को जो स्पैल वहाब ने डाला था वह एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार स्पैलों में गिना जाता है।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने वहाब के हवाले से लिखा है, "वह मेरे अभी तक खेले गए मैचों में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह काफी शानदार था। मैं इस दौरे पर भी विश्व कप जैसा प्रदर्शन करना चाहूंगा। मैं इस दौरे पर विकेट चाहता हूं।"