BREAKING: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी बाहर
1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाने वाले पार्थिव पटेल को उनके खास परफॉर्मेंस का पुरस्कार मिलने वाला है। मीडिया में आ रही खबर की माने तो पार्थिव पटेल को आने वाले 2 टेस्ट
1 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मोहाली टेस्ट मैच में कमाल का खेल दिखाने वाले पार्थिव पटेल को उनके खास परफॉर्मेंस का पुरस्कार मिलने वाला है। मीडिया में आ रही खबर की माने तो पार्थिव पटेल को आने वाले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम में बातौर ओपनर और विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी जाएगी। बीसीसीआई के सूत्रो से मीडिया के हाथ खबर लगी है कि साहा के हैमस्ट्रिंग मे चोट ज्यादा है ऐसे में 8 दिसंबर सो शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए वो फिट नहीं हो पाएगें जिसका फायदा पार्थिव पटेल को मिलेगा।
युवी की शादी में नहीं पहुंचे सचिन तेंदुलकर और धोनी, कारण जानकर दंग रह जाएगें
इस बाबत चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने चेन्नई में मीडिया से बात करते हुए कहा है कि साहा भारत के लिए बातौर विकेटकीपर हैं लेकिन चोट के कारण साहा को टीम में शामिल नहीं किया जा सकता है। खबरें की माने तो यहां तक खबर आ रही है कि यदि साहा फिट भी हो जाते हैं तो टीम में अब साहा की वापसी का रास्ता साफ नहीं हो सकेगा।
Trending
इसका सीधा कारण ये है कि भारत की टीम इस समय एक बातौर ओपनर की तलाश में हैं क्योंकि केएल राहुल चोटिल है औऱ शिखर धवन का फॉर्म घरेलू क्रिकेट में भी खास नहीं है। ऐसे में पार्थिव पटेल टीम इंडिया में बातौर ओपनर की कमी को पूरी करते हैं और ऊपर से पटेल बेहतरीन विकेटकीपर भी हैं।
रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
इसके आलावा भारत की टीम थोड़े से ब्रेक के लिए अपने घर लौट चुकी है और 5 दिसंबर को मुंबई में फिर से टीम के साथ सभी खिलाड़ी जुड़ेगें। लेकिन इशांत शर्मा टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं क्योंकि 9 दिसंबर को इशांत शादी करने वाले हैं। इशांत शर्मा की जगह पर किस खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा इस बात की घोषणा अभी नहीं की गई है।