पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने आईसीसी से किया ऐसा बदलाव करने की गुजारिश Images (Twitter)
6 जुलाई। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से नेट रन रेट के नियमों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। कोच का कहना है कि नेट रन रेट से पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले को प्राथमिकता देनी चाहिए।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मिली 96 रन की जीत के बावजूद आईसीसी विश्व कप-2019 से बाहर हो गई।
आर्थर ने कहा, "मैं चाहूंगा कि आईसीसी हेड टू हेड (दो देशों के बीच खेले गए मुकाबले) पर विचार करे क्योंकि आज रात हम सेमीफाइनल में होते। यह निराशाजनक है क्योंकि यह हमारे केवल पहले मैच के कारण हुआ है, जिसमें हमें वेस्टइंडीज के खिलाफ हार मिली।" उन्होंने कहा, "हमारे पास आस्ट्रेलिया को हराने का मौका था, लेकिन ऐसा हो न सका।"