Advertisement

सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल की भारतीय महिला टीम में झारखंड की सात प्लेयर

रांची, 16 मार्च आगामी 18 से 29 मार्च तक ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित होने वाले सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। खास बात यह है कि इस 20 सदस्यीय टीम में सात

IANS News
By IANS News March 16, 2023 • 16:48 PM
Seven players from Jharkhand in the Indian women's team of SAIF Under-17 women's football.
Seven players from Jharkhand in the Indian women's team of SAIF Under-17 women's football. (Image Source: IANS)
Advertisement

रांची, 16 मार्च आगामी 18 से 29 मार्च तक ढाका (बांग्लादेश) में आयोजित होने वाले सैफ अंडर-17 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित कर दी गई है। खास बात यह है कि इस 20 सदस्यीय टीम में सात फुटबॉलर झारखंड की हैं।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा घोषित टीम में झारखंड की जिन प्लेयर्स ने जगह बनाई है, उनमें शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), साउलिना डांग(मिडफील्डर), विकसित बाड़ा (डिफेंडर), अनीशा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर) और ललिता बॉयपाई (मिडफिल्डर) शामिल हैं। झारखंड की इन प्लेयर्स के अलावा टीम में जिन्हें चुना गया है, उनमें खुशी कुमारी, श्रेया शर्मा, हीना खातून, थोईथोईदेवी येंद्रेंबम, जूही सिंह, अखिला राजन, विक्षित बाड़ा, थोईबिसाना चानू, मेनका देवी लौरेंबम, शिलजी शाजी, शिबानी देवी, पूजा, शिंडी रेमरूपुट्टी कॉल्नी, रिबाहुंशिशा खारसिंग शामिल हैं।

Trending


टीम सेलेक्शन के लिए इंदौर (मध्यप्रदेश) में 21-22 फरवरी तक ट्रायल हुआ था। इसमें देश भर से कुल 35 प्लेयर्स को बुलाया गया था। इनमें से 12 प्लेयर झारखंड की थीं।

ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा घोषित टीम में झारखंड की जिन प्लेयर्स ने जगह बनाई है, उनमें शिवानी टोप्पो (फॉरवर्ड), साउलिना डांग(मिडफील्डर), विकसित बाड़ा (डिफेंडर), अनीशा उरांव (गोलकीपर), बबिता कुमारी (फॉरवर्ड), निशिमा कुमारी (डिफेंडर) और ललिता बॉयपाई (मिडफिल्डर) शामिल हैं। झारखंड की इन प्लेयर्स के अलावा टीम में जिन्हें चुना गया है, उनमें खुशी कुमारी, श्रेया शर्मा, हीना खातून, थोईथोईदेवी येंद्रेंबम, जूही सिंह, अखिला राजन, विक्षित बाड़ा, थोईबिसाना चानू, मेनका देवी लौरेंबम, शिलजी शाजी, शिबानी देवी, पूजा, शिंडी रेमरूपुट्टी कॉल्नी, रिबाहुंशिशा खारसिंग शामिल हैं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

एसएनसी/एएनएम


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS