एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराकर फाइनल की तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैंष इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने एक गेंद रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच के दौरान खिलाड़ियों में गहमागहमी भी देखने को मिली।
हाल ही में दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच काफी भाईचारे वाला रवैय्या देखने को मिला था लेकिन मैदान पर ऐसा नहीं था। सुपर 4 की भिड़ंत के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव बल्लेबाज़ी करने के लिए आए तो पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान और शादाब खान सूर्यकुमार यादव को स्लेज करते नजर आए।
जब शादाब के ओवर में केएल राहुल आउट हुए तो स्काई बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने शादाब की पहली ही गेंद को बाउंड्री की तरफ मारकर तुरंत अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। इसके बाद शादाब ने भारतीय बल्लेबाज को ऑफ स्टंप्स के बाहर लगातार दो गेंदें बीट कराई। इन दोनों बार रिजवान ने कॉट बिहाइंड की अपील की लेकिन अंपायर पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके बाद पहले तो शादाब सूर्या की ओर चल दिए और उन्हें कुछ बोलते हुए दिखे।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) September 4, 2022