Cricket Image for 17 साल की Shafali Verma का कमाल जारी, ICC T20I Rankings में नंबर 1 पर बरकरार (Image Source: Twitter)
भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) आईसीसी की जारी बल्लेबाजों की ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं। शेफाली ने हाल दी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 30 गेंदों पर 60 रन बनाए थे जिसका फायदा उन्हें रैटिंग अंकों में मिला।
17 साल की शेफाली के 776 रैटिंग अंक हो गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी से 35 अंकों का फासला कर लिया है।
शेफाली के अलावा स्मृति मंधाना भी एक स्थान के सुधार के साथ छठे नंबर पर आ गई हैं। मंधाना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 28 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाए थे।