इंग्लैंड दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए फिलहाल कुछ भी सही होता नहीं दिख रहा है। पहले वनडे में करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम को बीच बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी मेजबान टीम के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, इस मैच में एक बार फिर शेफाली वर्मा ने फैंस का दिल जीत लिया।
दूसरे वनडे मैच में शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन उनके आउट होते ही पूरी बल्लेबाजी बिखर गई। शेफाली की बल्लेबाज़ी के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब उन्होंने माही की याद दिला दी लेकिन 17 वर्षीय ओपनर अपनी विकेट नहीं बचा पाई।
दरअसल अपनी धुआंधार बल्लेबाज के दौरान शेफाली वर्मा ने 55 गेंदों में 7 चौके जड़ते हुए 44 रनों की पारी खेली लेकिन सोफी एक्लेस्टोन के 17वें ओवर में वो क्रीज़ से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहती थी लेकिन गेंद उनके बल्ले से दूर रह गई और कीपर जोंस ने गिल्लियां बिखेरने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई।