Shafali Verma (IANS)
मेलबर्न, 9 मार्च| महिला टी-20 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गईं पांच बार की चैंपियन आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने ताजा टी-20 रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मूनी ने भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को हटाकर नंबर वन बनने का गौरव हासिल किया है। शेफाली पिछले सप्ताह ही करियर में पहली बार नंबर-1 स्थान पर पहुंची थी।
शेफाली को वर्ल्ड कप फाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल दो ही रन बनाने की कीमत चुकानी पड़ी है। आस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हराकर रविवार को पांचवीं बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
वर्ल्ड कप में छह पारियों में 259 रन बनाने वाली मूनी दो पायदान ऊपर चढ़कर 762 रेटिंग के साथ बल्लेबाजों की सूची में नंबर एक पर आ गई हैं जबकि शेफाली दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं।