Shah Faisal, Shubman Gill Off Stump Shattered: भारतीय ओपनर शुभमन गिल एशिया कप 2025 के आखिरी लीग मैच में बड़ा स्कोर बनाने का मौका गंवा बैठे। ओमान के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ शाह फै़सल की अंदर आती गेंद पर गिल गलत लाइन खेल गए और उनका ऑफ-स्टंप हवा में उड़ गया। इस विकेट के बाद फै़सल ने जोरदार जश्न मनाया। भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है, लेकिन गिल की इस पारी से टीम को निराशा हाथ लगी।
एशिया कप 2025 के ग्रुप-स्टेज के आखिरी मुकाबले में शुक्रवार (19 सितंबर) को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में भारत और ओमान की भिड़ंत हो रही है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने इस मैच में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की जगह हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
भारत पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका है और यह मुकाबला टीम के लिए एक तरह से तैयारी का मौका था। लेकिन ओपनर शुभमन गिल इस मैच में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। दूसरे ही ओवर में शाह फै़सल ने उन्हें शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया। फै़सल ने गेंद को पिच पर फुल डाला, जो अंदर आती हुई गिल के बैट को चकमा देकर सीधे ऑफ-स्टंप उड़ा ले गई।