कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि भारतीय सुपरस्टार शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आने वाले समय में अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने और वहां पर क्रिकेट के खेल को बेहतर दिशा देने के लिए उस देश में निवेश करेगी।
अब अमेरिका क्रिकेट के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने अमेरिका से मिलकर काम करने और वहां पर केकेआर की टीम को मौका देने के लिए अपना आभार व्यक्त किया है।
शाहरुख खान ने कहा,"हेल्लो मैं शाहरुख खान और मैं अमेरिका के इंटरप्राइजेस और वहां के क्रिकेट बोर्ड को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने और वहां पर टी-20 क्रिकेट को आगे ले जाने के मजेदार सफर में कोलकाता नाइट राइडर्स को मौका दिया है। हम नाइट राइडर्स ने पिछले कुछ सालों में दुनिया भर में अलग-अलग क्रिकेट लीग में भाग लिया है और इस बात का काफी गर्व है कि शायद अभी टी-20 क्रिकेट जगत के सबसे बड़े ग्लोबल ब्रांड है।"