Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीसीबी की नेशनल लीग खेलेंगे शहादत

ढाका, 11 सितम्बर - | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने साफ किया है कि कथित तौर पर नाबालिग नौकरानी को कथित उत्पीड़न के आरोपी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को नेशनल लीग खेलने से नहीं रोका जाएगा।

Advertisement
शहादत हुसैन इमेज
शहादत हुसैन इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 11, 2015 • 01:18 PM

ढाका, 11 सितम्बर - | बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने साफ किया है कि कथित तौर पर नाबालिग नौकरानी को कथित उत्पीड़न के आरोपी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन को नेशनल लीग खेलने से नहीं रोका जाएगा। बीसीबी ने यह भी कहा है कि उसका शहादत के मामले से कोई लेना-देना नहीं है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 11, 2015 • 01:18 PM

बांग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी शहादत और उनकी पत्नी पर उनके घर में काम करने वाली 11 साल की नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप है। 

Trending

'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम डॉट' के अनुसार शहादत और उनकी पत्नी आरोप लगने के बाद से ही फरार हैं। 

इस मामले में छह सितम्बर को केस दर्ज होने के बाद बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामउद्दीन चौधरी ने इस पूरी घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया और कहा कि बोर्ड इस मामले में शहादत के आरोपी होने केकारण शर्मिदा है। 

बीसीबी निर्दशक और अनुशासनात्मक समिति के अध्यक्ष शेख सोहेल ने गुरुवार को बाद में इस मामले पर बोर्ड के रुख को मंजूरी दी। 

उन्होंने कहा, "बीसीबी का इसमें कोई लेना देना नहीं है। हम इस मामले में शामिल नहीं हैं। यह एक नागरिक मुद्दा है और इसके लिए कानून है, वह इसके बारे में फैसला ले सकते हैं।"

सोहेल ने कहा कि हालांकि इस कारण शहादत हुसैन को 18 सितम्बर से शुरू हो रही नेशनल लीग में खेलने से नहीं रोका जा सकता। 

टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी को गिरफ्तार किए जाने पर सोहेल से जब उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे पता है अभी तक उनके लिए कोई गिरफ्तारी वारंट जारी नहीं हुआ है, आगे देखते हैं कि कानून क्या कहता है?"

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement