पाकिस्तान क्रिकेट टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही है। इस मल्टी नेशन इवेंट से पहले टीम को ट्राई सीरीज भी खेलनी है और उसी की तैयारी से पहले पाकिस्तानी टीम ने एक इंट्रा-स्क्वाड अभ्यास मैच भी खेला। इस मैच में बाबर आज़म और शाहीन अफरीदी जैसे पाकिस्तान के क्रिकेट सितारे एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखे।
इस समय सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ी कई वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनमें से एक वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम को शून्य पर आउट कर दिया। बाबर को जीरो पर आउट होता देख पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हुए। बाबर का विकेट अभ्यास सत्र के पहले ओवर में ही गिर गया।
अफरीदी ने एक इनस्विंगर गेंद डाली जिसका बाबर के पास कोई जवाब नहीं था। वो स्टंप के ठीक सामने थे और गेंद उनके पैड पर लगते ही अंपायर ने आउट दे दिया। बाबर आजम को जल्दी आउट होता देख सोशल मीडिया पर भी पाकिस्तानी फैंस काफी निराश हुए और वो अब उनके फॉर्म को लेकर काफी चिंतित हैं क्योंकि अगर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा करना है तो उनके लिए बाबर आजम़ एक अहम प्लेयर होंगे।
Shaheen Afridi removed Babar Azam for a duck today
— Farid Khan (@_FaridKhan) February 4, 2025
pic.twitter.com/gtFm9TtAup