PAK vs NZ: शाहीन अफरीदी के टेस्ट डेब्यू पर हुआ गजब संयोग, 47 साल पहले पाकिस्तान के PM इमरान खान के साथ हुआ था ऐसा
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने डेब्यू किया। इसके साथ ही अफरीदी ने एक खास संयोग...
3 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ अबु धाबी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने डेब्यू किया। इसके साथ ही अफरीदी ने एक खास संयोग देखने को मिला है। देखें स्कोरकार्ड: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
सिर्फ 3 फर्स्ट क्लास मैच के अनुभव के साथ शाहीन ने 18 साल 241 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है।
Trending
बता दें कि पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री औऱ पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने भी 18 साल 241 दिन की उम्र में ही टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। इमरान ने 3 जून 1971 को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।
इस साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम का हिस्सा रहे शाहीन अफरीदी ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट मे अपने प्रदर्शन ने प्रभावित किया है। अफरीदी ने अब तक 6 वनडे में 13 विकेट औऱ 7 टी-20 इंटरनेशनल मैचों मे 11 विकेट हासिल किए हैं।
Shaheen Afridi makes his Test debut after playing only 3 First-Class matches.
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 3, 2018
Makes his debut aged 18 years 241 days
The Prime Minister of Pakistan - Imran Khan - too made his Test debut aged 18 years 241 days in 1971!@ImranKhanPTI #PAKvNZ #PaKvsNZ