VIDEO: शाहीन अफरीदी ने लेग स्टंप की जड़ पर मारी गेंद, बुलेट गेंद को छू भी नहीं सके रिजवान
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) न परफेक्ट यॉर्कर गेंद पर मुल्तान सुल्तांस के कप्तान Mohammad Rizwan को क्लीन बोल्ड कर मैच पलटा था।
Pakistan Super League 2023: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) ने पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच के बाद अब वापसी की है। घुटने में चोट लगने के बाद उस मैच में शाहीन शाह अफरीदी अपने 4 ओवर के कोटे को भी पूरा नहीं कर पाए थे। उस दिन के ठीक तीन महीने बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 8) के शुरुआती गेम में वो एक्शन में दोबारा लौट आए हैं।
लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी ने मैदान पर शानदार ढंग से वापसी की है। नई गेंद से गेंदबाजी करते हुए शाहीन शाह अफरीदी ने अपने शुरुआती दो ओवरों में कोई भी विकेट नहीं लिया। हालांकि, अपने स्पैल में बाद में लौटते हुए उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को सटीक यॉर्कर गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
Trending
शाहीन शाह अफरीदी ने गेंद पर अपनी उंगलियां घुमाईं और मोहम्मद रिजवान का शिकार किया। ऑफ साइड पर गेंद को खेलने के लिए रिजवान ने रूम बनाया लेकिन, शाहीन शाह अफरीदी की गेंद का उनके पास कोई जवाब नहीं था, गेंद उनके लेग स्टंप पर लगी और वो क्लीन बोल्ड हो गए।
Shaheen Afridi's last game came in the T20 World Cup final, exactly three months ago.
— Wisden (@WisdenCricket) February 13, 2023
It's like he's never been away#PSL2023 pic.twitter.com/cJqnNRQffN
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी मैच फिक्सर है? ईशांत शर्मा ने जांच कमिटी को इस सवाल का दिया था ये जवाब
शाहीन शाह अफरीदी का विकेट लेना मैच के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। मुल्तान सुल्तांस की टीम को अंतिम दो ओवरों में 29 रनों की आवश्यकता थी। कीरोन पोलार्ड ने लास्ट ओवरों में टीम को जीत दिलाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उनकी टीम 1 रन से इस मुकाबले को हार गई। मुल्तान सुल्तान की टीम को अंतिम दो गेंदों पर दस रनों की जरूरत थी। खुशदिल शाह ने 2 चौके जड़े बावजूद इसके उनकी टीम 1 रन से पीछे रह गई और मुकाबले को हार गई।