Shaheen Afridi Helicopter Shot: एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने बल्ले से भी कमाल दिखाया। यूएई के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए और इस दौरान एक ऐसा हेलिकॉप्टर शॉट खेला जिसे देख सब हैरान रह गए। अफरीदी की इस पारी ने पाकिस्तान की पारी को अंत में मजबूती दी और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बुधवार(17 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप-ए मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी लड़खड़ाती दिखी, लेकिन आखिर में शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से टीम को संभाला। खास बात यह रही कि उन्होंने 20वें ओवर में यूएई के गेंदबाज़ मोहम्मद रोहिद की गेंद पर शानदार हेलिकॉप्टर शॉट खेला, जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इस ओवर की पहली ही गेंद पर अफरीदी ने लंबा छक्का जड़ा और इसके बाद अगली ही गेंद पर लेग साइड में हैरतअंगेज हेलिकॉप्टर शॉट खेला, जो सीधा डीप स्क्वायर लेग की सीमा रेखा के पार जा पहुंचा।