Cricket Image for Shaheen Afridi Reaction On Mohammad Rizwan Medium Pace In County Cricket (Mohammad Rizwan)
मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) से सवाल पूछा गया, 'आप इतना शर्माते क्यों हैं? लड़कियों के साथ आपकी तस्वीर नहीं आती है? आप उनसे थोड़ा दूर-दूर क्यों रहते हैं? इस सवाल का बड़े ही अदब के साथ जवाब देते हुए रिजवान ने कहा, 'देखिए जी शर्माने की बात तो नहीं है लेकिन, कुछ चीजें पर्सनल होती हैं।'
रिजवान ने आगे कहा, 'लड़कियों की मैं बहुत इज्जत करता हूं और मैं खुदको इस काबिल नहीं समझता कि हमारी बहनें और हमारी मां जब आती हैं साथ तब मैं उनके साथ फोटो खिंचवाऊं क्योंकि उनका स्टेंडर्ड बहुत ऊपर है मेरे से। मैं ये समझता हूं कि मेरी औकात इतनी नहीं है कि मैं उनसे साथ तस्वीर खिंचवा सकूं।'