Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी की टेस्ट टीम में वापसी

श्रीलंका दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शाहीन अफरीदी की भी टीम में वापसी हुई है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav June 17, 2023 • 12:46 PM
श्रीलंका दौर के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी की टेस्ट टीम में वापसी
श्रीलंका दौर के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, शाहीन अफरीदी की टेस्ट टीम में वापसी (Image Source: Google)
Advertisement

अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चयनर्ताओं ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की वापसी हुई है। इसके साथ ही 16 सदस्यीय मजबूत टीम में अनकैप्ड बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा और ऑलराउंडर आमिर जमाल को भी शामिल किया गया है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 सर्कल में ये पाकिस्तान के लिए पहला असाइनमेंट होने वाला है और पाकिस्तानी चयनकर्ताओं ने श्रीलंकाई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए इस टीम को डिजाइन किया है। इस टीम में चार स्पिनर, चार तेज गेंदबाज, छह विशेषज्ञ बल्लेबाज और दो कीपर-बल्लेबाज हैं। इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान पूरी तैयारी के साथ श्रीलंका जा रहा है।

Trending


शाहीन अफरीदी की वापसी से ये टीम और भी मज़बूत होगी और अगर पाकिस्तान को इस सर्कल का फाइनल खेलना है तो शाहीन का अच्छा प्रदर्शन करना उनके लिए लाज़मी होगा। फिलहाल शाहीन टेस्ट विकेटों के शतक तक पहुंचने से एक विकेट दूर है और 3 दिसंबर 2018 को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पदार्पण के बाद से पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज ने उससे अधिक विकेट नहीं लिए हैं। 23 वर्षीय शाहीन का औसत 24.86 है और उनकी इकॉनमी 3.04 है।

Also Read: Live Scorecard

 
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नोमान अली, सलमान अली आगा , सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी और शान मसूद।


Cricket Scorecard

Advertisement