एशिया कप में भारत पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर पर एक विवादित बयान दिया था। दरअसल, अफरीदी ने कहा था कि गौतम गंभीर एक ऐसा करेक्टर है जिसे इंडिया टीम भी पसंद नहीं करती। जब शाहिद अफरीदी ने यह बयान दिया तब हरभजन सिंह भी उनके साथ जुड़े हुए थे, लेकिन उन्होंने अफरीदी के बयान पर कोई रिप्लाई नहीं किया और हंसते हुए कैमरे में कैद हुए। पूर्व क्रिकेटर की इस हरकत के कारण उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब खुद हरभजन सिंह ने अपना बचाव किया है।
हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए एक अजीबोगरीब बयान दिया। वह बोले लोगों को कॉन्टेक्स्ट नहीं पता। जब अफरीदी ने गौतम के लिए वह शब्द कहे तब मेरे पैर पर दही गिर गई थी, मैं उसे देखकर हंस रहा था। गौतम और मैं अच्छे दोस्त हैं और मुझे किसी को सफाई देने की जरूरत नहीं है।
पूर्व स्पिनर ने कहा, 'ये लोग मज़े लेने आए हैं। मुझे किसी को सफाई देने की जरुरत नहीं है। ये लोग हर बात को लेकर बतंगड़ बनाते हैं। जो करना है वो करो, लेकिन एक सलाह दूंगा इंसान बन जाओ। जानवारों की तरफ बर्ताव मत करो।