Shahid Afridi vs Gautam Gambhir: यूएस मास्टर्स टी10 लीग 2023 का 9वां मुकाबला न्यूयॉर्क वॉरियर्स और न्यू जर्सी लेजेंड्स के बीच खेला गया जिसमें गौतम गंभीर की अगुवाई वाली न्यू जर्सी लेजेंड्स ने मिस्बाह उल हक की कप्तानी वाली न्यूयॉर्क वॉरियर्स को 9 विकेट से हरा दिया। इन दोनों टीमों के बीच मैच में फैंस को पुरानी प्रतिद्वंदिता भी देखने को मिल गई।
एकतरफ वॉरियर्स के लिए शाहिद अफरीदी खेल रहे थे और दूसरी तरफ न्यू जर्सी लेजेंड्स के लिए गौतम गंभीर खेल रहे थे। इस मैच में गंभीर की तो बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन शाहिद अफरीदी ने अपनी बल्लेबाजी से समां बांध दिया। लाला ने सिर्फ 12 गेंदों में 37 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 से भी ज़्यादा का रहा। हालांकि, अफरीदी को मलाल होगा कि उनकी पारी भी उनकी टीम को जीत ना दिला पाई।
अफरीदी न्यूयॉर्क वॉरियर्स की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करने उतरे और चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 12 गेंदों में 37 रन बना गए। इस मैच को बारिश के कारण 5-5 ओवर का कर दिया गया था और अफरीदी की पारी के चलते न्यूयॉर्क की टीम 5 ओवरों में 84 रन बनाने में सफल रही। इस दौरान अफरीदी के बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले और अफरीदी की बल्लेबाजी देखकर गौतम गंभीर के चेहरे का रंग भी उड़ चुका था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
The Lala Show. Shahid Afridi, wow! #NJTvNYW #T10League #CricketsFastestFormat #SunshineStarsSixes #USMastersT10 pic.twitter.com/yWwKvT8VlB
— T10 Global (@T10League) August 20, 2023