पाकिस्तान सुपर लीग का सातवां सीज़न अपने आखिरी पड़ाव पर है। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी, भी पीएसएल के कुछ मैचों में खेलते दिखे थे लेकिन अब वो एक विशेषज्ञ के रूप में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज़ चैनल पर इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने उमर अकमल की फिटनेस पर सवाल खड़े किए।
अफरीदी का मानना है कि उन्होंने पीएसएल के सातवें सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन अगर उन्हें पाकिस्तान के लिए दोबारा खेलना है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर जल्द ही काम करना होगा वरना वो दोबारा चयनकर्ताओं को नहीं लुभा पाएंगे।
पाकिस्तानी चैनल समां टीवी से बात करते हुए अफरीदी ने कहा, 'अगर आप उमर अकमल की बात करें तो उसने बहुत अच्छी वापसी की है। उमर से जो मेरी बात हुई है वो फिटनेस को लेकर हुई है, उसे फिटनेस पर काम करना होगा। उमर अकमल को थोड़ा और ग्रूम किया जा सकता है लेकिन उसका भी एक वक्त होता है। मुझे नहीं पता कि उसका आगे खेलने का प्लान है या नहीं लेकिन अगर उसे पाकिस्तान के लिए खेलना है तो उसे फिटनेस पर काम करना होगा क्योंकि इस पेट के साथ वो कमबैक नहीं कर सकता है।'