बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने शनिवार (18 मार्च) को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में 93 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। शाकिब ने 89 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में नौ चौके लगाए। शाकिब वनडे में 7000 रन और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ही यह कारनामा किया था। शाकिब ने 228 वनडे में यहां तक पहुंचे हैं जो कि सबसे तेज हैं। अफरीदी ने 341 पारी और जयसूर्या ने 397 पारियों में यह मुकाम हासिल किया थ।
कर्टिस कैम्फर द्वारा डाले गए पारी के 20वें ओवर में एक रन दौड़कर इस कीर्तिमान तक पहुंचे। तमीम इकबाल के बाद शाकिब दूसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे में 7000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में वनडे मैच के दौरान शाकिब ने 300 विकेट का आंकड़ा छूआ था। तीसरे वनडे में रेहान अहमद को आउट कर इस फॉर्मेट में 300 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बने थे। सनथ जयसूर्या और डेनियल विटोरी के बाद 300 वनडे विकेट लेने वाले वह तीसरे बाएं हाथ के गेंदबाज है।