Advertisement

शाकिब बने बांग्लादेश के सबसे बड़े बल्लेबाज, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड

13 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने नया इतिहास रच दिया। शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन

Advertisement
शाकिब अल हसन ने जड़ा दोहरा शतक, पूरे किए 3 हजार रन
शाकिब अल हसन ने जड़ा दोहरा शतक, पूरे किए 3 हजार रन ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 13, 2017 • 11:45 AM

13 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में जारी पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने नया इतिहास रच दिया। शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 13, 2017 • 11:45 AM

शाकिब ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए 276 गेंदों में 217 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 31 चौके जड़े। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बांग्लादेशी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।

Trending

ये भी पढ़ें: विराट कोहली के कप्तान बनते ही टीम इंडिया को मिला नया धोनी

इसके अलावा वह बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।  उनसे पहले सलामी बल्लेबाज तमीम इकलाब ने 28 अप्रैल 2015 को पाकिस्तान के खिलाफ खुलना में 206 रन की पारी खेली थी। वहीं कप्तान मुशफिकुर रहीम ने 8 मार्च 2013 को श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में 200 रन की पारी खेली थी। 

 

तोड़ा डी विलियर्स और स्मिथ का रिकॉर्ड

शाकिब ने कप्तान मुशफिकुर रहीम के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 359 रन की विशाल पार्टनरशिप की। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पांचवें विकेट के लिए यह चौथी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। 

इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पांचवें विकेट के पार्टनरशिप के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स औऱ ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। स्मिथ और डी विलियर्स की जोड़ी ने मिलकर साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 338 रन की साझेदारी की थी।

ये भी पढ़ें: धोनी और कोहली के साथ जुड़ा है "कप्तान" के तौर पर हैरान करने वाला अजब – गजब संयोग

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 7 विकेट गवांकर 542 रन बना लिए हैं। जो टेस्ट मैचों में उसका चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। टेस्ट मैचों में बांग्लादेश का सबसे बड़ा टोटल 638 रन है, जो उसने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में बनाया था।

 

3 हजारी क्लब में हुए शामिल हुए शाकिब

शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरी कर लिए। अपनी पारी के दौरान 71 रन बनाते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

अपना 45वां टेस्ट मैच खेल रहे शाकिब ने 3146 रन बना लिए हैं। टेस्ट में बांग्लादेश के उनसे ज्यादा रन सिर्फ तमीम इकबाल ने बनाए हैं। तमीम के नाम 45 टेस्ट मैचों की 85 पारियों में 3405 रन दर्ज हैं जिसमें 8 शतक औऱ 20 अर्धशतक शामिल हैं।

तमीम और शाकिब के अलावा हबीबुल बशर  ने 3 हजार रन का आंकड़ा छुआ है। 

 

रिर्पोट: सौरभ शर्मा

Advertisement

TAGS
Advertisement