शाकिब ने नहीं की सहवाग की बेज्ज़ती, अब सामने आया पूरा VIDEO
हाल ही में शाकिब अल हसन का एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हुआ था जिसमें वो वीरेंद्र सहवाग को इग्नोर करते हुए दिखे थे लेकिन अब उनके इंटरव्यू का पूरा वीडियो सामने आया है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के पहले दो मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद शाकिब अल हसन को आड़े हाथों लिया था। सहवाग ने शाकिब को टी-20 फॉर्मैट से संन्यास लेने की सलाह तक दे डाली थी लेकिन सहवाग के इस बयान के बाद शाकिब ने नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में अपने बल्ले से जवाब देते हुए शानदार अर्द्धशतक लगा दिया। शाकिब ने नीदरलैंड के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिससे बांग्लादेश ने 25 रनों से जीत दर्ज की।
शाकिब को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। हालांकि, अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले शाकिब उस समय फिर से सुर्खियों में आ गए जब उनका एक छोटा सा वीडियो क्लिप वायरल हो गया जिसमें उन्होंने सहवाग को पहचानने से ही इनकार कर दिया। इस क्लिप को देखने के बाद कुछ फैंस ने ये सोचा कि शाकिब ने सहवाग की बेज्ज़ती करते हुए उन्हें जानबूझकर पहचानने से इनकार किया।
Trending
हालांकि, अब एक नया वीडियो सामने आया है जिससे ये पता चलता है कि शाकिब ने सहवाग की बेज्ज़ती नहीं की थी बल्कि उन्होंने सहवाग के बयान से सहमति जताते हुए ये माना कि अगर प्लेयर परफॉर्म नहीं करेगा तो उसकी आलोचना होना तय है। शाकिब का ये वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जो उन सभी मीडिया संस्थानों को कटघरे में लाता है जिन्होंने बिना फैक्ट चैक किए उनको ट्रोलर्स के निशाने पर ला दिया।
There r so many post regarding Shakib-Sehwag's issue. So i upload the full video from PC. Actually Shakib didn't understood the name firstly. That's why he asked da name again. See how positively he took Sehwag's criticism. Dear Indians, pls stop spreading hate. #T20WorldCup pic.twitter.com/SIaOQEag7d
— (@rifat0015) June 14, 2024
Also Read: Live Score
शाकिब इस वीडियो में कहते हैं, "खिलाड़ी कभी भी किसी सवाल का जवाब देने नहीं आता। अगर वो बल्लेबाज है तो उसका काम टीम के लिए बल्लेबाजी करना और टीम में योगदान देना है। अगर वो गेंदबाज है तो उसका काम अच्छी गेंदबाजी करना है। विकेट किस्मत पर निर्भर करता है। अगर वो फील्डर है तो उसे हर रन बचाना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा कैच पकड़ने चाहिए। यहां, वास्तव में, किसी के पास जवाब देने के लिए कुछ नहीं है। मुझे लगता है कि मौजूदा खिलाड़ी के लिए ये महत्वपूर्ण है कि वो अपनी टीम में कितना योगदान दे सकता है। जब वो योगदान नहीं दे सकता है तो स्वाभाविक रूप से चर्चा होगी और मुझे नहीं लगता कि ये कोई बुरी बात है।"