Image of Cricket Bangladesh Player Shakib Al Hasan (Shakib Al Hasan (Image Source: Google))
हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी प्रारंभिक टीम में चुना है। पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को 24 सदस्यीय वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।
शाकिब पर आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी नियमों का उल्लंघन करने के कारण दो साल का बैन लगा दिया था। उनका बैन पिछले साल 29 अक्टूबर को समाप्त हो गया है। बैन के दौरान शाकिब अधिकतर समय अमेरिका में ही थे।
विंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 20 जनवरी से हो रही है। सीरीज के शुरुआती दो मैच ढाका में खेले जाएंगे जबकि तीसरा मैच 25 जनवरी को चटगांव में खेला जाएगा।