शाकिब अल हसन ने एक साथ तोड़ा क्रिस गेल-शाहिद अफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सोमवार (6 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। शाकिब ने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ते हुए 71 गेंदों में सात चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
शाकिब पहले खिलाड़ी बने हैं, जिसने चार बार एक वनडे में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। शाहीद अफरीदी और क्रिस गेल ने अपने करियर में 3-3 बार यह कारनामा किया है।
Shakib Al Hasan is the FIRST cricketer to score 50 and take 4-for in the same ODI four times. Shahid Afridi and Chris Gayle did it three times each. #BANvENG
— Mohammad Isam (@Isam84) March 6, 2023