Advertisement

शाकिब अल हसन ने एक साथ तोड़ा क्रिस गेल-शाहिद अफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा कमाल करने वाले पहले क्रिकेटर बने

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सोमवार (6 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। शाकिब ने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ते हुए 71 गेंदों में सात

Advertisement
शाकिब अल हसन ने एक साथ तोड़ा क्रिस गेल-शाहिद अफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
शाकिब अल हसन ने एक साथ तोड़ा क्रिस गेल-शाहिद अफरीदी का अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 06, 2023 • 08:25 PM

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने सोमवार (6 मार्च) को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। शाकिब ने पहले बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ते हुए 71 गेंदों में सात चौकों की मदद से 75 रन की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में कमाल करते हुए 35 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। इसके साथ ही उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 06, 2023 • 08:25 PM

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Trending

शाकिब पहले खिलाड़ी बने हैं, जिसने चार बार एक वनडे में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। शाहीद अफरीदी और क्रिस गेल ने अपने करियर में 3-3 बार यह कारनामा किया है। 

बांग्लादेश के लिए 300 वनडे विकेट

शाकिब ने वनडे क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह बांग्लादेश के पहले गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के लिए विकेट के मामले में शाकिब के बाद मशरफे मुर्तजा हैं, जिनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं। बता दें कि टेस्ट और वनडे में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शाकिब के नाम दर्ज है।

300 विकेट लेने वाले वह दुनिया के 14वें खिलाड़ी और डेनियल विटोरी,सनथ जयसूर्या के बाद ऐसा करने वाले तीसरे बाएं हाथ के स्पिनर हैं। 

सनथ जयसूर्या और शाहिद फरीदी के बद वनडे में 6000 रन औऱ 300 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। 

तोड़ा अपने साथी का रिकॉर्ड

शाकिब बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। शाकिब के अब 227 मैच की 215 पारियों में 6976 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने साथी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 242 मैच की 227 पारियों में 6901 रन दर्ज हैं।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने इस मुकाबले में इंग्लैंड को 50 रन से हरा दिया। हालांकि सीरीज 2-1 से इंग्लैंड ने अपने नाम की। बांग्लादेश के 246 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 45.1 ओवर में 196 रनों पर ऑलआउट हो गई।
 

Advertisement

Advertisement