Cricket Image for शाकिब अल हसन इतिहास रचने की कगार पर,श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में निशाने पर होंग (Image Source: AFP)
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 12.30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज से शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की टीम में वापसी हुई है, वह चोट के काऱण न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए थे और आईपीएल के चलते उन्होंने श्रीलंका दौरे से नाम वापस ले लिया था। इस मुकाबले मे शाकिब के पास 3 खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
12000 इंटरनेशनल रन
शाकिब अल हसन अगर 67 रन बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। शाकिब ये कारनामा करने वाले बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। फिलहाल इस मुकाम तक सिर्फ तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम ही पहुंचे हैं।