Advertisement
Advertisement

एक साल से ज्यादा का बैन झेलने के बाद इस दिग्गज की हुई बांग्लादेश टीम में वापसी, वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखेंगे मैदान पर

दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हो गई है। 2019 के अंत में भ्रष्ट आचरण के कारण आईसीसी ने शाकिब पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट

IANS News
By IANS News January 16, 2021 • 22:04 PM
Shakib Al Hasan included in Bangladesh squad for West Indies series
Shakib Al Hasan included in Bangladesh squad for West Indies series ()
Advertisement

दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में शुमार शाकिब अल हसन की बांग्लादेश टीम में वापसी हो गई है। 2019 के अंत में भ्रष्ट आचरण के कारण आईसीसी ने शाकिब पर प्रतिबंध लगा दिया था।

अब शाकिब इंटरनेशनल क्रिकेट में लौट आए हैं क्योंकि वेस्टइंडीज के साथ होने वाले वनडे सीरीज के लिए उन्हें बांग्लादेश टीम में चुन लिया गया है। बीसीबी ने शनिवार को इस टीम की घोषणा की।

Trending


शाकिब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में बीते साल ही लौट आए थे। इंटरनेशनल क्रिकेट नही होने के कारण वह घरेलू क्रिकेट में खेल रहे थे। शाकिब की वापसी के साथ बांग्लादेश टीम बीते साल मार्च के बाद पहली इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी।

तमीम इकबाल को इस टीम का कप्तान बनाया गया है। वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद से तमीम की यह पहली सीरीज है।

टीम : तमीम इकबाल (कप्तान), शाकिब अल हसन, नजमुल हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमूदुल्लाह, आफिस हुसैन, सौम्या सरकार, तस्कीन अहमद, रूबेल हुसैन, तयाजुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मेहजीन हुसैन, महदी हसन, हसन महमूद, शोर्युल इस्लाम


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement