न्यूजीलैंड दौरे से पहले ही बांग्लादेश को लगा झटका, दिग्गज हुआ सीरीज से बाहर Images (Twitter)
9 फरवरी। बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली है। बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा 13 फरवरी से शुरू होना है उससे पहले ही बांग्लादेशी टीम को बड़ा झटका लगा है।
बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चोट की वजह से न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। खबरों की मानें तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल के दौरान बल्लेबाजी करते समय अपनी उंगली में चोट खा बैठे थे।
बांग्लादेश बोर्ड ने कहा कि शाकिब चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से लगभग 3 हफ्ते तक बाहर रहेंगे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर बांग्लादेश की टीम 3 वनडे और 3 टेस्ट मैच खेलेगी।