Advertisement

'वो सेल्फिश है टीम के बारे में नहीं सोचता', तमीम इकबाल पर आग बबूला हुए शाकिब अल हसन

तमीम इकबाल बांग्लादेश की वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं और अब शाकिब अल हसन ने उन पर एक तीखा बयान दिया है।

Advertisement
'वो सेल्फिश है टीम के बारे में नहीं सोचता', तमीम इकबाल पर आग बबूला हुए शाकिब अल हसन
'वो सेल्फिश है टीम के बारे में नहीं सोचता', तमीम इकबाल पर आग बबूला हुए शाकिब अल हसन (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 28, 2023 • 12:22 PM

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है, लेकिन इससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में बवाल मचा हुआ है। दरअसल, टीम के अनुभवी और सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल जिन्हें खास आगामी वर्ल्ड कप को मद्देनजर रखते हुए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के द्वारा अपने रिटायरमेंट से वापस आने को कहा गया था अब वह वर्ल्ड कप का ही हिस्सा नहीं हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 28, 2023 • 12:22 PM

तमीम इकबाल पूरी तरह फिट नहीं हैं जिस वजह से उनका चुनाव वर्ल्ड कप स्क्वाड में नहीं किया गया है। तमीम वर्ल्ड कप खेलने के इच्छुक थे, लेकिन अपनी खराब फिटनेस के चलते हुए उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने यह शर्त रखी थी कि वह विश्व कप में सिर्फ 5 मुकाबले ही खेल सकेंगे जिसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें टीम में शामिल ना करना ही बेहतर समझा। यह बात यहीं पर खत्म होती दिख रही थी, लेकिन अब कप्तान शाकिब अल हसन ने तमीम को एक सेल्फिश खिलाड़ी कहकर एक बड़ा बयान दे दिया है।

Trending

दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले टी स्टोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए शाकिब ने तमीम पर तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, 'तमीम सेल्फिश थे और टीम के बारे में नहीं सोच रहे थे। रोहित शर्मा जैसा खिलाड़ी जिसने नंबर 7 से ओपनर तक अपना करियर बनाया। अगर वह कभी नंबर 4 पर बल्लेबाजी करता है, तो क्या यह एक बड़ी समस्या होगी?' 

शाकिब ने आगे कहा, 'यह पूरी तरह से बचकाना है। ये मेरा बल्ला है, मैं ही खेलूंगा। कोई और नहीं खेल सकता। एक खिलाड़ी को टीम के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उसके लिए टीम पहले होनी चाहिए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने 100 या 200 रन बनाए, अगर आपकी टीम हार जाती है। आप व्यक्तिगत उपलब्धि के साथ क्या कर सकते हैं? क्या आप अपना नाम कमाना चाहते हैं?'

Also Read: Live Score

बांग्लादेश की वर्ल्ड कप टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब। 

Advertisement

Advertisement