शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के कप्तान, एशिया कप और वर्ल्ड कप में संभालेंगे कमान (Image Source: Google)
तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट टीम नया कप्तान ढूंढ रही थी लेकिन अब उनकी तलाश खत्म हो चुकी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 11 अगस्त को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने शुक्रवार को ये बड़ा ऐलान किया। नजमुल ने शुक्रवार को अपने घर पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "हमने शाकिब को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। वर्ल्ड कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।"