Advertisement

शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के कप्तान, एशिया कप और वर्ल्ड कप में संभालेंगे कमान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए अनुभवी शाकिब अल हसन को कप्तान बना दिया है। शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने वाली बात होगी।

Advertisement
शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के कप्तान, एशिया कप और वर्ल्ड कप में संभालेंगे कमान
शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के कप्तान, एशिया कप और वर्ल्ड कप में संभालेंगे कमान (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 11, 2023 • 02:03 PM

तमीम इकबाल के कप्तानी छोड़ने के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट टीम नया कप्तान ढूंढ रही थी लेकिन अब उनकी तलाश खत्म हो चुकी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 11 अगस्त को अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के वनडे कप्तान होंगे।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 11, 2023 • 02:03 PM

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads

Trending

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने शुक्रवार को ये बड़ा ऐलान किया। नजमुल ने शुक्रवार को अपने घर पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "हमने शाकिब को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए कप्तान नियुक्त किया है। वर्ल्ड कप और एशिया कप टीम की घोषणा कल की जाएगी। चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे।"

शाकिब को कप्तान बनाए जाने का फैसला बांग्लादेश के लिए अहम साबित हो सकता है क्योंकि शाकिब के पास दुनियाभर में क्रिकेट खेलने का अनुभव है और बड़े टूर्नामेंट में दबाव कैसे झेला जाता है ये शायद उनसे बेहतर कोई और नहीं जानता होगा। ऐसे में इस बार बांग्लादेश उनकी कप्तानी में कैसा प्रदर्शन करती है ये देखने वाली बात होगी।

शाकिब की परीक्षा की शुरुआत एशिया कप 2023 से होगी जिसका आगाज़ 30 अगस्त से होने जा रहा है। इस बार एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका कर रहे हैं। ऐसे में एशियाई परिस्थितियों में बांग्लादेश एक खतरनाक टीम साबित हो सकती है। पिछले 3 एशिया कप संस्करणों में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वो फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए हैं ऐसे में वो चाहेंगे कि इस बार ना सिर्फ फाइनल तक पहुंचे बल्कि अपना पहला एशिया कप भी जीतें। बांग्लादेश जल्द ही एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीमों का ऐलान करने वाला है ऐसे में बांग्लादेशी फैंस की निगाहें इस बात पर भी होंगी कि किन खिलाड़ियों को जगह दी जाती है और किन खिलाड़ियों का सपना टूट जाता है।

Advertisement

Advertisement