Advertisement

VIDEO: शमर जोसेफ ने दिखाया अपना जलवा, उखाड़ फेंका ओली पोप का मिडल स्टंप

वेस्टइंडीज के युवा तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ओली पोप के होश उड़ा दिए। जोसेफ ने ओली पोप को क्लीन बोल्ड करके इंग्लैंड को तगड़ा झटका दिया।

Advertisement
VIDEO: शमर जोसेफ ने दिखाया अपना जलवा, उखाड़ फेंका ओली पोप का मिडल स्टंप
VIDEO: शमर जोसेफ ने दिखाया अपना जलवा, उखाड़ फेंका ओली पोप का मिडल स्टंप (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 27, 2024 • 05:58 PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच ने रोमांचक मोड़ ले लिया है। वेस्टइंडीज की पहली पारी 282 रनों पर सिमट गई। हालांकि, इसके बाद वेस्टइंडीज ने भी पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर दिया। इसके बाद जब दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो शमर जोसेफ ने चौथा विकेट निकालने में भी ज्यादा देर नहीं लगाई।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 27, 2024 • 05:58 PM

दूसरे दिन शमर जोसेफ ने एक कमाल की गेंद डालते हुए ओली पोप को बोल्ड कर दिया। ये विकेट 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आया जब जोसेफ ने ऑफ स्टंप के बाहर एक शॉर्ट गेंद डाली। इस पर ओली पोप के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा और गेंद मि़डल स्टंप को उड़ा ले गई। इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending

ये शमर जोसेफ के लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत जरूरी विकेट था, क्योंकि वो इस टेस्ट सीरीज में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखे और वेस्टइंडीज को उनसे कुछ ऐसा जादू दिखाने की जरूरत है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में दिखाया था। हालांकि, ओली पोप के विकेट के बाद हैरी ब्रूक भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और जेडन सील्स ने उन्हें आउट करके इंग्लैंड का स्कोर 54-5 पर पहुंचा दिया।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

हालांकि, इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ने पारी को संभाल लिया और छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। लंच तक इंग्लैंड ने पांच विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 48 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि जो रूट 58 रन बनाकर खेल रहे हैं। ऐसे में अब इंग्लिश टीम को वेस्टइंडीज के स्कोर तक लेकर जाने की जिम्मेदारी इन दोनों के कंधों पर ही होगी। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने पहले ही लॉर्ड्स और ट्रेंट ब्रिज में दो बड़ी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया है ऐसे में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप से बचने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा।

Advertisement

Advertisement