कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 (CPL 2024) का दूसरा मुकाबला एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स और गुयाना अमेजन वारियर्स के बीच शनिवार, 31 अगस्त को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला गया जिसे आखिरी गेंद पर अमेजन वारियर्स की टीम ने 3 विकेट से जीत लिया। इस मैच में अमेजन वारियर्स की तरफ से पाकिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज़म खान भी खेल रहे थे लेकिन वो सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
आज़म खान जिस तरह से आउट हुए उसने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा। 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर, आजम खान क्रीज से बाहर निकलकर शॉट मारना चाहते थे लेकिन शमर स्प्रिंगर की तेज़ रफ्तार बाउंसर ने उनके होश उड़ा दिए। आजम इस गेंद को समझने में पूरी तरह से गच्चा खा गए और गेंद उनकी गर्दन पर लगने के बाद स्टंप्स पर जा लगी।
इसके बाद वो बहुत दर्द में दिखे और विपक्षी खिलाड़ी भी पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज के लिए चिंतित दिखे। फिजियो को मैदान पर बुलाया गया और आखिरकार वो अपने पैरों पर खड़े हुए और दर्द में मैदान से बाहर चले गए। उनके आउट होने का ये वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। हालांकि, बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद आजम ने विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी की आखिरी गेंद पर अपने हमवतन इमाद वसीम को रन आउट करने के लिए शानदार डाइव लगाई।
— Cricket Cricket (@cricket543210) August 31, 2024