Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद शमी ने आखिरी 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर किया कमाल, अफगानिस्तान 11 रनों से हारा

22 जून। 225 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी जिससे भारत को 11 रनों से शानदार जीत मिली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने हैट्रिक विकेट लेकर कमाल कर दिया। इस जीत के

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 22, 2019 • 23:10 PM
मोहम्मद शमी ने आखिरी 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर किया कमाल, अफगानिस्तान 11 रनों से हारा Images
मोहम्मद शमी ने आखिरी 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर किया कमाल, अफगानिस्तान 11 रनों से हारा Images (Twitter)
Advertisement

22 जून। 225 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी जिससे भारत को 11 रनों से शानदार जीत मिली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने हैट्रिक विकेट लेकर कमाल कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में 50वींं जीत हासिल की।

ऐसा था आखिरी दो ओवर का रोमांच

Trending


आखिरी 2 ओवर में अफगानिस्तान को 21 रनों की दरकार थी। 49वां ओवर बुमराह ने किया और इस ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए। ऐसे में आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 16 रनों की दरकार थी।

आखिरी ओवर भारत की ओर सो मोहम्मद शमी ने किया और मोहम्मद नबी ने पहली गेंद पर चौका जमाकर मैच का रोमांच बढ़ा किया। अब अफगानिस्तान को 5 गेंद पर 12 रनों की दरकार थी।

दूसरे गेंद पर नबी ने रन नहीं लिया। तीसरे गेंद पर मोहम्मद नबी ने लॉग ऑन पर हवा में खेला जिसे हार्दिक पांड्या ने असान सा कैच लेकर नबी की संघर्ष भरी पारी का अंत किया।ॉमोबम्मद नबी ने 55 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। 

चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने कमाल किया और अफताब आलम को बोल्ड कर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। इसके अगली ही गेंद पर शमी ने  मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर हैट्रिक विकेट पूरी की और भारत को 11 रनों से शानदार जीत दिला दी।

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी के अलावा रहमत शाह ने  36 रन और साथ ही गुलबदीन नैब 27 और नजीबुल्लाह जादरान ने 21 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से बुमराह, हार्दिक पांड्या और चहल ने 2 -2 विकेट चटकाए तो वहीं मोहम्मद शमी के खाते में 4 विकेट आए।

इससे पहले अफगानिस्तान ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को केवल 224 रन पर ही रोक दिया था।भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए।  केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला। 


Cricket Scorecard

Advertisement