Advertisement

शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, 40 साल बाद किसी पाकिस्तानी कप्तान ने किया ये कारनामा

Australia vs Pakistan: पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक जड़कर खास रिकॉर्ड बना दिया। मसूद ने धमाकेदार...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 29, 2023 • 09:27 AM
शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, 40 साल बाद किसी पाकिस्तानी कप्तान ने किया ये का
शान मसूद ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बनाया महारिकॉर्ड, 40 साल बाद किसी पाकिस्तानी कप्तान ने किया ये का (Image Source: Google)
Advertisement

मसूद पाकिस्तान के तीसरे कप्तान बने हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। सबसे पहले हनीफ मोहम्मद ने यह कारनामा किया था, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर टेस्ट मैच में 104 औऱ 93 रन की पारी खेली थी। उसके बाद 1983 में इमरान खान ने 83 औऱ नाबाद 72 रन की पारी। 

इसके अलावा 2014 के बाद पहली बार किसी खिलाड़ी ने मेलबर्न में टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाया है। इससे पहले विराट कोहली ने यह कारनामा किया था। 

बता दें कि बतौर कप्तान मसूद की यह पहली टेस्ट सीरीज है, नवंबर में बाबर आजम के इस्तीफे के बाग उन्हें टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में मसूद ने बल्ले से अहम योगदान दिया है, 4 पारियों में उन्होंने 146 रन बनाए हैं। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। अब्दुल्ला शफीक (4) औऱ इमाम उल हक (12) सस्ते में आउट हुए, लेकिन मसूद ने एक छोर संभाला और बाबर आजम के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।



Cricket Scorecard

Advertisement