वेलिंगटन, 18 सितंबर, (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड की पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड अब मुख्य कोच के जिम्मेदारी संभालने के लिए अपने आप को तैयार मानते हैं। उन्हें लगता है कि इसके लिए अब सही समय आ गया है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की किसी फ्रेंचाइजी से इसकी शुरूआत की इच्छा रखते हैं। उन्होंने हालांकि इंग्लैंड का गेंदबाजी कोच बनने की खबरों से इनकार कर दिया।
न्यूजीलैंड के अखबार डोमिनियन पोस्ट से बातचीत में बॉन्ड ने कहा, मेरी नजरें अब मुख्य कोच के पद पर हैं। लेकिन यह इस पर निर्भर है कि जिंदगी में बाकी सब कैसे चलता है।"हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद हॉट, जरूर देखें
इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच ओटिस गिब्सन के दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच बनने के बाद ऐसी खबरें थी कि कुछ समय के लिए बॉन्ड को यह जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन बॉन्ड ने इससे साफ इनकार किया है।