इंडिया का त्यौहार एक बार फिर से भारत लौट रहा है यानि इस बार का आईपीएल भारत में खेला जाना है। आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है और ऐसा माना जा रहा है कि ये चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल भी हो सकता है। ज्यादातर लोगों का यही मानना है लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को ऐसा नहीं लगता है।
वॉटसन का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अगले तीन-चार सीजन तक खेल सकते हैं। वॉटसन ने धोनी को लेकर ये बड़ा बयान देते हुए कहा है कि आईपीएल के अलावा कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद धोनी ने खुद को बेहद फिट रखा है। वॉटसन ने तीन सीज़न के लिए चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया और 2018 की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी।
वॉटसन ने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा, “मैंने सुना है कि ये एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल हो सकता है लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। एमएस धोनी अगले तीन से चार साल तक आईपीएल में खेलना जारी रख सकते हैं। वो अभी भी बहुत फिट है और बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग भी अच्छी कर रहे हैं।"