भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है। सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को 10 विकेट से हराया। ब्लू आर्मी की हार के बाद दुनियाभर से क्रिकेट के दिग्गजों ने टीम की बड़ी हार पर अपनी राय रखी है। अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन का नाम भी शामिल हो चुका है। वॉटसन का मानना है कि रोहित ने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जो कि एक बड़ी गलती साबित हुई।
शेन वॉटसन ने अपना सेमीफाइनल के रिजल्ट पर बात करते हुए अपनी राय रखी। वह बोले, 'युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खिलाना भारत की बड़ी गलती थी। भारत के पास कलाई का स्पिनर नहीं था और इंग्लैंड के पास दो स्पिनर थे। वह अपनी गति को नियंत्रित कर सकते हैं, जैसे रशीद ने किया। उनके पास अविश्वसनीय कौशल है और वह इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकते थे।'
इतना ही नहीं शेन वॉटसन ने भारतीय बल्लेबाज़ों के खराब प्रदर्शन पर भी खुल कर अपनी बात रखी। वॉटसन ने कहा, 'भारत डर कर बल्लेबाज़ी कर रहा था। दुर्भाग्य से रोहित और केएल पहले छह ओवरों में खेल को तेजी से आगे नहीं बढ़ा पाए। उनके पास पावर हिटिंग की काबिलियत है, लेकिन आपको टी20 क्रिकेट में खेल को तेजी से आगे बढ़ाना होता है। हार्दिक ऐसा करने में सक्षम थे, लेकिन इंडिया को 6-8 ओवर पहले आक्रमण करना चाहिए था।'