Shane Watson tells Chennai Super Kings teammates he is retiring from all forms of cricket (Image Credit: BCCI)
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। खबरों के अनुसार वॉटसन ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हुए मैच के बाद चेन्नई के अपने साथी खिलाड़ियों को बताया कि वह क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।
हालांकि वॉटसन ने आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है।
वॉटसन पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। चेन्नई की टीम ने उन्हें 2018 का आईपीएल नीलामी में खरीदा था। वॉटसन ने चेन्नई को 2018 का फाइनल जिताने में अहम रोल निभाया था।