क्या रिटायरमेंट के बाद CSK के साथ दोबारा जुड़ेंगे वॉटसन? वीडियो में खुद किया खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वॉटसन ने चेन्नई के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने...
चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वॉटसन ने चेन्नई के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के साथ अपने तीन सालों के सफर को बयां किया।
एक मिनट के इस वीडियो में वॉटसन ने चेन्नई मैनेजमेंट और इस टीम के सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस खिलाड़ी को सराहा और ढ़ेर सारा प्यार दिया है। वॉटसन ने इस बीच एक ऐसी बात कहीं जिसे सुनकर शायद चेन्नई के फैंस के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के फैंस को खुशी होगी। इस वीडियो में वॉटसन ने बात करते हुए कहा कि शायद भविष्य में वो चेन्नई की टीम के साथ किसी रूप में जुड़ सकते है। वॉटसन के कहने का मतलब यह है कि शायद वो चेन्नई के साथ मेंटर या किसी कोच के पद पर विराजमान हो।
Trending
बता दें की इससे पहले भी चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने चेन्नई मैनेजमेंट में कोच व अन्य तरह के पदों पर काम किया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफेन फ्लेमिंग पहले आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए खेलते हुए नजर आये थे और बाद में वो टीम के हेड कोच बने और अभी भी इस पद पर वहीं बने हुए है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया एक दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी ने चेन्नई एक लिए कई सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम के मुख्य बल्लेबाजी कोच है। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने भी चेन्नई एक लिए कुछ सीजन खेलने के बाद टीम में अब बतौर गेंदबाजी कोच टीम में कार्यकर्त है।
हालांकि अब आईपीएल 2020 का सीजन आखिरी पड़ाव पर है और सभी लीग मैच खत्म हो चुके है। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स पहली बार प्लेऑफ में नहीं जा रही और अगले साले सभी क्रिकेट फैंस को इस टीम से एक धमाकेदार वापसी की उम्मीद होगी।