चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने सभी तरह के क्रिकेट टूर्नामेंट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। वॉटसन ने चेन्नई के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई के साथ अपने तीन सालों के सफर को बयां किया।
एक मिनट के इस वीडियो में वॉटसन ने चेन्नई मैनेजमेंट और इस टीम के सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस खिलाड़ी को सराहा और ढ़ेर सारा प्यार दिया है। वॉटसन ने इस बीच एक ऐसी बात कहीं जिसे सुनकर शायद चेन्नई के फैंस के साथ-साथ पूरे वर्ल्ड क्रिकेट के फैंस को खुशी होगी। इस वीडियो में वॉटसन ने बात करते हुए कहा कि शायद भविष्य में वो चेन्नई की टीम के साथ किसी रूप में जुड़ सकते है। वॉटसन के कहने का मतलब यह है कि शायद वो चेन्नई के साथ मेंटर या किसी कोच के पद पर विराजमान हो।