Advertisement
Advertisement
Advertisement

बिना किसी विरोध के बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने शशांक मनोहर

4 अक्टूबर, नई दिल्ली(Cricketnmore) : शशांक मनोहर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। यह दूसरा मौका है जब शशांक मनोहर अध्यक्ष पद संभालेगें। मनोहर इससे पहले 2008 को पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। शशांक मनोहर 2008 से 2011 तक

Advertisement
Shashank Manohar elected new BCCI President for th
Shashank Manohar elected new BCCI President for th ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 04, 2015 • 09:21 AM

4 अक्टूबर, नई दिल्ली(Cricketnmore): शशांक मनोहर बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बन गए हैं। यह दूसरा मौका है जब शशांक मनोहर अध्यक्ष पद संभालेगें। मनोहर इससे पहले 2008 को पहली बार बीसीसीआई के अध्यक्ष बने थे। शशांक मनोहर 2008 से 2011 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर बने रहे थे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 04, 2015 • 09:21 AM

शशांक मनोहर को मिस्टर क्लीन के रूप में याद किया जाता है। जब तक भी शशांक मनोहर बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहे थे तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार काम किया था। इतना ही नहीं शशांक मनोहर ने आईपीएल में शामिल कोच्चि औऱ पुणे की टीम की फ्रेचाइजी को खत्म कर आईपीएल को नई दिशा दी थी।

Trending

साल 1996 में विदर्भ क्रिकेट संघ के शशांक मनोहर अध्यक्ष बने थे और पहली बार क्रिकेट प्रशासनिक अधिकारी से रूप में खुद की पारी की शुरुआत करी थी।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद मनोहर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "आप सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। जैसा कि आप सभी जानते हैं बीसीसीआई एक ब्रांड है और कोई भी ब्रांड अपने प्रशंसकों के कारण बनता है। अब बोर्ड को उसकी प्रतिष्ठा वापस दिलाना हमारा कर्तव्य है।"

उन्होंने कहा, "डालमिया ने जिस दिशा में काम करना शुरू किया था, मैं उसे आगे बढ़ाऊंगा। मैं सर्वश्रेष्ठ संभव तरीके से अपने कत्वर्य का निर्वहन करूंगा। मुझे बोर्ड से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार करने के लिए दो महीनों का समय चाहिए और इस अवधि में उन सारे मुद्दों पर वापस आपसे बात करूंगा।"

बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने बोर्ड का नया अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।

अनुराग ने कहा, "डालमिया के निधन के बाद हमें नए अध्यक्ष का चयन करना था और पूर्व जोन के सभी छह खेल संघों ने मनोहर का नाम प्रस्तावित किया और वह निर्विरोध चुन लिए गए।"

अनुराग ने कहा, "मनोहर ने अपने पिछले कार्यकाल में जितनी अच्छी तरह बोर्ड का काम किया वह हम सभी ने देखा है। अध्यक्ष मनोहर के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट का चहुंमुखी विकास होगा।"

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement