Shashank Singh on Viral Podcast Clip: आईपीएल 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर प्लेऑफ के टॉप-2 में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही पंजाब के 19 अंक हो गए हैं और अब RCB बनाम LSG मैच का रिजल्ट चाहे जो भी हो, पंजाब क्वालिफायर-1 खेलेगी।
पंजाब के टॉप-2 में फिनिश करते ही पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह का एक पॉडकास्ट क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ये वीडियो क्लिप आईपीएल शुरू होने से पहले का है जब पत्रकार शुभंकर मिश्रा के साथ उस पॉडकास्ट में शशांक ने भविष्यवाणी की थी कि पंजाब किंग्स स्टैंडिंग में शीर्ष दो में रहेगी और अब पंजाब की टीम ने बिल्कुल ऐसा ही किया है।
पंजाब किंग्स द्वारा मुंबई इंडियंस को हराने के कुछ ही मिनटों बाद शशांक की साहसिक भविष्यवाणी की क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। पंजाब किंग्स ने खुद इस क्लिप को शेयर किया। शशांक ने पॉडकास्ट में अपनी भविष्यवाणी के सच होने पर कहा, "ये अवास्तविक लगता है। आईपीएल जैसी लीग में शीर्ष दो में रहना आसान नहीं है। ईमानदारी से कहूं तो ये बहुत संतोषजनक है।"
Shashank Singh #PunjabKings #CricketTwitter pic.twitter.com/SxOOnQktFq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 26, 2025