Sanju Samson vs Rishabh Pant: संजू सैमसन (Sanju Samson) या फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दोनों में से कौन बेहतर है? किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाना चाहिए? ये सवाल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Sashi Tharoor) संजू सैमसन के सपोर्ट में उतरे हैं। संजू सैमसन को प्लेइंग 11 से बार-बार बाहर किए जाने पर शशि थरूर ने सवाल उठाए हैं।
शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने भारत और न्यूजीलैंज के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच से पहले ट्वीट कर लिखा, 'वीवीएस लक्ष्मण कहते हैं ऋषभ पंत ने नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उनको सपोर्ट करना जरूरी है। वो एक अच्छे खिलाड़ी है जो पिछली 11 पारियों में से 10 में फेल रहे हैं। संजू सैमसन का वनडे में औसत 66 का है, उन्होंने पिछले पांच मैच में सभी में रन बनाए हैं और वो बेंच पर हैं।'
ऋषभ पंत तीसरे वनडे मुकाबले में 16 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए जिसके बाद शशि थरूर ने फिर ट्वीट किया और लिखा, 'ऋषभ पंत एक बार फिर फेल हो गए। उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। संजू सैमसन को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया। अब यह देखने के लिए आईपीएल का इंतजार करना होगा कि वो भारत के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं।'
One more failure for Pant, who clearly needs a break from white-ball cricket. One more opportunity denied to @IamSanjuSamson who now has to wait for the @IPL to show that he’s one of the best too-order bats in India. #IndvsNZ https://t.co/RpJKkDdp5n
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 30, 2022