लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को मिली 22 रन की हार के बाद रविंद्र जडेजा की पारी पर बहस छिड़ हुई है। अब पूर्व कोच रवि शास्त्री ने जडेजा के डिफेंसिव रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर वह थोड़ा ज्यादा आक्रामक होते, तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था। शास्त्री ने जडेजा की तुलना इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स की 2019 की हैडिंग्ले वाली पारी से करते हुए उनके आत्मविश्वास पर भी सवाल उठाया।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रन की हार का सामना करना पड़ा, लेकिन मैच के आखिरी दिन रविंद्र जडेजा की धीमी लेकिन जुझारू पारी अब भी चर्चा का बड़ा मुद्दा बनी हुई है। भारत 112/8 पर था और ऐसा लग रहा था कि मैच लंच से पहले खत्म हो जाएगा, लेकिन जडेजा ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर टीम को 172 तक पहुंचाया और जीत की उम्मीद जगा दी।
जडेजा ने 181 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए और नीतीश रेड्डी (35 रन की साझेदारी), बुमराह (30 रन की साझेदारी) और सिराज (23 रन की साझेदारी) के साथ अहम पार्टनरशिप की। हालांकि, पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को जडेजा का यह तरीका रास नहीं आया। शास्त्री का मानना है कि जडेजा ने बहुत ज्यादा सावधानी बरती और इंग्लैंड के स्पिनर्स, खासकर शोएब बशीर और जो रूट के खिलाफ आक्रामक होकर खेलना चाहिए था।