ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा डबल झटका, साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हुए दो दिग्गज
15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शॉन मार्श और ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं।
15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वन डे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को डबल झटका लगा है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शॉन मार्श और ऑलराउंडर जेम्स फॉल्कनर साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर">बड़ा खुलासा: क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर
हाल ही में खत्म हुए श्रीलंका दौरे के मार्श के अंगुली में चोट लग गई थी। वहीं हर्स्टविले ओवल पर टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान फॉल्कनर को पिंडली में चोट लग गई। शॉन मार्श की जगह बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को टीम में जगह दी गई है। वेस्टइंडीज के इस दिग्गज क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
Trending
जबकि चयनकर्ता फॉल्कनर का विकल्प नहीं ढूंढ पाए हैं। जिसके चलते साउथ अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में 15 से घटकर 14 खिलाड़ी ही रह गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियोथैरेपिस्ट डेविड बैकले ने कहा “विशेषज्ञों ने इस सप्ताह मार्श की अंगुली का एक्सरे किया गया है और पाया गया है कि जोड़ के बीच लगी चोट अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। जिसके चलते वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाएंगे। झटका: भारत के इस महान तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास
वहीं गुरुवार (15 सितंबर) को प्रैक्टिस सेशन के दौरान फॉल्कनर की पिंडली में खिंचाव आ गया था। जिससे उभरने के में उन्हें 3-4 सप्ताह का समय लगेगा । ऑस्ट्रेलिया अपने साउथ अफ्रीका दौरे पर आयरलैंड के खिलाफ 27 सितंबर को एकमात्र वन-डे खेलना है। इसके बाद उसे से पांच वन-डे मैचों की सीरीज खेलनी है। कोहली ने मुझे बनाया विराट क्रिकेटर: केएल राहुल