आईपीएल 2023 के 37वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के खिलाफ मिली इस हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर भी बड़ा बदलाव हो गया है और अब राजस्थान नंबर वन गया है जबकि एमएस धोनी की टीम नंबर तीन पर खिसक गई है। सीएसके की इस हार के बाद धोनी का बैटिंग ऑर्डर भी सवालों के घेरे में आ गया है।
राजस्थान के खिलाफ हुए इस मैच में जब चेन्नई को आखिरी ओवरों में चौके-छक्कों की जरूरत थी तब धोनी डगआउट में बैठे हुए मैच देख रहे थे। धोनी की इस मैच में बैटिंग ही नहीं आई और नतीजा ये रहा कि सीएसके की टीम ये मैच 32 रन से हार गई। इस मैच में धोनी की बैटिंग ना आने से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट भी हैरान हैं और उन्होंने भी सवाल उठाए हैं।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर मैच के बाद बोलते हुए टैट ने कहा, ''जब चेन्नई को छक्कों की जरूरत थी, एमएस (धोनी) को बाउंड्री पर बैठे देखकर मैं यही सोच रहा था कि कोई तो आउट हो जाए।''