वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं। शेल्डन कॉटरेल हर मुद्दे पर खुलकर बातचीत करते हैं और कम ही मौकों पर सवाल को गोलमोल करते हैं। बल्लेबाजों के लिए जितने मायने उनके शतक के हैं वहीं गेंदबाजों के लिए हैट्रिक के भी वही मायने हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य क्रिकेट हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है। हर गेंदबाज चाहता है कि अपने करियर में कम से कम एक बार तो हैट्रिक जरूर ली जाए हालांकि, कम ही गेंदबाजों का हैट्रिक लेने का सपना पूरा हो पाता है। इस बीच शेल्डन कॉटरेल ने उन 3 खिलाड़ियों का नाम बताया है जिन्हें आउट कर वो हैट्रिक लेना चाहते हैं।
एक जाने माने वेब पोर्टल से बातचीत के दौरान शेल्डन कॉटरेल ने 3 खिलाड़ियों को चुना है। इस लिस्ट में शेल्डन कॉटरेल ने 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम बताया है। शेल्डन कॉटरेल ने कहा कि उनका सपना है कि वो विराट कोहली, रोहित शर्मा और क्रिस गेल को आउट कर हैट्रिक लें।
Sheldon Cottrell (in Espn Cricinfo) said "My Dream hat-trick wickets will be Virat Kohli, Rohit Sharma and Chris Gayle".
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2021